तीन दिनों में एसएफसी को मिला 232 टन चावल

जिले में धान खरीद के बाद पोषणयुक्त चावल (सीएमआर) की आपूर्ति प्रक्रिया प्रगति पर है. बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा पैक्सों के माध्यम से बिस्कोमान गोदाम पर चावल प्राप्त किया जा रहा है. तीन दिनों के भीतर बिस्कोमान स्थित क्रय केंद्र पर कुल 232 टन अरवा सीएमआर प्राप्त किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | January 14, 2026 10:15 PM

प्रतिनिधि.सीवान.जिले में धान खरीद के बाद पोषणयुक्त चावल (सीएमआर) की आपूर्ति प्रक्रिया प्रगति पर है. बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा पैक्सों के माध्यम से बिस्कोमान गोदाम पर चावल प्राप्त किया जा रहा है. तीन दिनों के भीतर बिस्कोमान स्थित क्रय केंद्र पर कुल 232 टन अरवा सीएमआर प्राप्त किया गया है. .एसएफसी की ओर से अब तक समितियों को चावल आपूर्ति के लिए 13 लॉट सीएमआर के स्वीकृतादेश जारी किए जा चुके हैं.फिलहाल जिले में केवल अरवा चावल पैक्स के लिए ही एफआरके की आपूर्ति की गई है.जिसके आधार पर मिलों में चावल तैयार कर एसएफसी गोदाम में गिराया जा रहा है. अभी तक 7044 किसानों से 40983 टन धान की खरीद हो चुकी है.बुधवार को पुलिस लाइन स्थित बिस्कोमान गोदाम पर करोम पैक्स राइस मिल और मिरजुमला पैक्स राइस मिल से तैयार कुल तीन लॉट सीएमआर गिराया गया. चावल प्राप्त करने से पहले एसएफसी अधिकारियों की ओर से गुणवत्ता की जांच की गई ताकि मानकों के अनुरूप ही चावल का भंडारण किया जा सके. जांच के बाद ही चावल को गोदाम में स्वीकार किया गया.बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक अधिप्राप्ति आदित्य रंजन ने बताया कि अब तक कुल 232 टन सीएमआर प्राप्त किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत पैक्सों और राइस मिलों से चावल की आपूर्ति लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है