डीपीओ ने 1234 एचएम से किया शोकॉज
यू-डायस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की तुलना में 10 फीसदी कम नामांकन पर डीपीओ एसएसए ने 1234 स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें 968 सरकारी विद्यालय, एक सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, 16 मदरसा, 222 निजी विद्यालय, 15 संस्कृत विद्यालय और 12 वित्तरहित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं.
सीवान. यू-डायस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की तुलना में 10 फीसदी कम नामांकन पर डीपीओ एसएसए ने 1234 स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें 968 सरकारी विद्यालय, एक सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, 16 मदरसा, 222 निजी विद्यालय, 15 संस्कृत विद्यालय और 12 वित्तरहित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं. डीपीओ एसएसए जय कुमार ने शोकॉज करते हुए कहा है कि इन स्कूलों को विभिन्न माध्यमों से विद्यालय में नामांकित सभी छात्रों की प्रविष्टि व इम्पोर्ट करने हेतु निर्देशित किया गया है. बावजूद इसके विद्यालय में यू-डायस 2024-25 की तुलना में यू-डायस 2025-26 में नामांकन में 10 फीसदी से अधिक गिरावट देखी गयी है. वहीं 62 विद्यालय ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी से कम नामांकन हुआ है. इससे स्पष्ट होता है कि छात्रों की प्रविष्टि और इम्पोर्ट करने में संबंधित विद्यालय के एचएम द्वारा घोर लापरवाही किया गया है. जिसके कारण जिला स्तर पर नामांकन में भारी गिरावट आ रही है व राज्य कार्यालय से प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा की जा रही है. डीपीओ ने कहा है कि स्कूलों को निर्देशित किया जाता है कि 24 घंटा के अन्दर शेष बच्चों को इम्पोर्ट करते हुए अपना स्पष्टीकरण संबंधित बीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी बताएं कि किस परिस्थिति में नामांकन में गिरावट आई है. बीईओ द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण का अवलोकन करते हुए वास्तविक स्थिति के अनुसार दोषी व्यक्ति पर पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
