गौशाला की दुकानों के किराया तय करने में गड़बड़ी
श्री गोपाल कृष्ण गौशाला सीवान के बाहरी परिसर में अवस्थित दुकानों के किराया निर्धारण में गंभीर अनियमितता सामने आई है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सीवान सदर रविंद्र कुमार एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने 12 जनवरी को संयुक्त रूप से गौशाला का औचक निरीक्षण किया था.
संवाददाता, सीवान. श्री गोपाल कृष्ण गौशाला सीवान के बाहरी परिसर में अवस्थित दुकानों के किराया निर्धारण में गंभीर अनियमितता सामने आई है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सीवान सदर रविंद्र कुमार एवं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने 12 जनवरी को संयुक्त रूप से गौशाला का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कई प्रशासनिक व प्रबंधन संबंधी खामियां पाई गईं. जिससे दुकानदारों में असंतोष की स्थिति बनी हुई है. निरीक्षण के समय गौशाला में कोई भी प्रबंधक अथवा सचिव उपस्थित नहीं पाए गए. मजदूरों से पूछताछ में जानकारी मिली कि मैनेजर पिछले 15 दिनों से गौशाला नहीं आ रहे हैं तथा सचिव बाहर गए हुए हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गायों की समुचित देखभाल के लिए शीघ्र नया प्रबंधक बहाल किया जाना आवश्यक है. निरीक्षण के दौरान एक गाय घायल अवस्था में पाई गई. जिसका तत्काल पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया गया. चारा एवं गायों के खान-पान को लेकर मजदूरों द्वारा संतोषजनक जानकारी नहीं दी जा सकी. वहीं नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे मिट्टी भराई, पेवर ब्लॉक एवं शेड निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश संवेदक को दिया गया. सबसे अहम मुद्दा गौशाला के बाहरी परिसर में स्थित दुकानों के किराया को लेकर सामने आया. जांच में पाया गया कि कुल 26 दुकानों का आवंटन बिना किसी स्पष्ट नियम के किया गया है और दुकानों से सचिव द्वारा मनमाने ढंग से अलग-अलग किराया वसूला जा रहा है. दुकानदारों ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्रफल और सुविधा के अनुसार सभी दुकानों का किराया समान होना चाहिए. इन तथ्यों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी पचरूखी को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी दुकानों का भौतिक सत्यापन कर क्षेत्रफल, सुविधा एवं वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार किराया निर्धारण का प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें . श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के कुल 26 दुकानदारों को नोटिश निर्गत करते हुए उनके पास जो किराया से संबंधित कागजात है उसको एक पक्ष के अंदर अनुमंडल के कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
