siwan news : मतदाता भयमुक्त होकर करें मतदान, प्रशासन आपके साथ : ऑब्जर्वर

siwan news : विभिन्न गांवों के मतदान केंद्रों का ऑब्जर्वर बचनेश कुमार अग्रवाल ने किया भौतिक निरीक्षण

By SHAILESH KUMAR | October 23, 2025 7:44 PM

बसंतपुर. गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर बचनेश कुमार अग्रवाल ने विभिन्न गांवों में पहुंच मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण डीसीएलआर अमन आनंद के साथ किया. गोरेयाकोठी प्रखंड के कई गांवों में लोगों से भी बात की. वहीं, बसंतपुर प्रखंड के लहेजी गांव में पहुंच लोगों से भयमुक्त होकर चुनावी महापर्व में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कई युवाओं व महिलाओं से भी अधिकारियों ने बात की. लोगों को समझाया कि अगर कोई व्यक्ति कोई लालच अथवा धमकी देता है, तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें. ऑब्जर्वर ने लोगों से कहा कि आप सब बेफिक्र होकर मतदान करें. अगर कोई आपको डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दें. ऐसे लोगों से प्रशासन पूरी सख्ती से निबटेगा. मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अजमत अली अंसारी के अलावा अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है