बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिए : प्रशांत

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में रविवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट कॉलेज मैदान पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला.

By DEEPAK MISHRA | August 24, 2025 10:00 PM

भगवानपुर हाट. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में रविवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट कॉलेज मैदान पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार से वोट और देश का पैसा लेकर गुजरात व महाराष्ट्र में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. जबकि यहां के युवाओं को उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये मजदूरी करने जाना पड़ता है. श्री किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि सीवान और बिहार के लाखों पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपने अब तक मोदी, नीतीश और लालू का चेहरा देखकर वोट दिया है, लेकिन इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि यह बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. इसके बाद महाराजगंज के युवाओं को घर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा.सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने लोगों से जनसुराज की सदस्यता लेने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग सदस्यता कार्ड बनाएंगे और हमारी सरकार बनेगी तो हर सदस्य को 20-20 हजार रुपये महीना मिलेगा. इसलिए कार्ड बनवाइए और कार्ड संभाल कर रखिए.प्रशांत किशोर ने कहा कि अबकी बार जनता को उन नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए जिन्होंने बिहार को पिछड़ेपन और पलायन की ओर धकेला हैं.इस बार नेताओं का चेहरा नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें, ताकि बिहार में जनता का राज स्थापित हो सके.मंच पर प्रियंका सिंह,उपेन्द्र सिंह,मौलाना नूरुद्दीन अंसारी,राहुल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है