ग्रामीणों की लूटने से बचाये 3.92 लाख

मैरवा में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के सहयोगी से 3 लाख 92 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना थाना क्षेत्र के सिसवा नहर रोड के समीप की बतायी जाती है.

By DEEPAK MISHRA | May 2, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि, मैरवा. मैरवा में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के सहयोगी से 3 लाख 92 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना थाना क्षेत्र के सिसवा नहर रोड के समीप की बतायी जाती है. मैरवा से दरौली थाना क्षेत्र के सरना गांव स्थित सीएसपी पर बृजमोहन ठाकुर अपने भाई के साथ बैग में 3 लाख 92 हजार रुपये लेकर जा रहे थे. बाइक से पीछा करते हुए हथियार से लैस दो अपराधियों ने सिसवा नहर रोड स्थित सुनसान जगह पाकर पिस्टल दिखाकर रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे. तभी पीड़ित द्वारा हल्ला हंगामा के बाद रुपये से भरे बैग सहित एक अपराधी को गांव के पूर्व सैनिक सहित स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. तब तक मौका पाकर हथियार लेकर एक अपराधी बाइक से दरौली की तरफ भागने में सफल रहा. पकड़ा गया अपराधी गुठनी के भुलौली गांव के मो समीर बताया जाता है. वहीं फरार अपराधी मैरवा के हरपुर गांव के छोटू अंसारी बताया जाता है. इधर सीएसपी संचालक से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों ने रुपये से भरे बैग और एक अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस थाने लेकर पूछताछ में जुट गयी. इधर लूट की घटना की जानकारी मिलते ही सदर -2 के एसडीपीओ चंदन कुमार थाने पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली. सीवान से एसआइटी की टीम भी पहुंच गयीं. मामले में दरौली थाना क्षेत्र के मुड़ा कर्मवार के सीएसपी संचालक नीरज कुमार सिंह ने थाना में पुलिस के समक्ष बयान दिया. उसने कहा है कि दरौली थाना क्षेत्र के मुडाखाप गांव के बृजमोहन ठाकुर मेरे सहयोगी है. वह गुरुवार की सुबह मैरवा के सकरा निवासी अर्जुन कुमार से व्यवसाय के लिए 3 लाख 92 हजार रुपये बाइक से अपने भाई के साथ सरना सीएसपी पर जा रहे थे. उसी दौरान सिसवा नहर रोड में सुनसान पाकर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर रूपयों की लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी भरत साह ने मुकदमा दर्ज करते हुए फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है