कार से 365 लीटर शराब बरामद, चालक फरार
थाना क्षेत्र के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर चिताखाल हाई स्कूल के समीप मंगलवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना यूपी की तरफ से आ रहे कार सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. पुलिस को देखकर कार सवार गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि शराब कारोबारियों और पुलिस में काफी जद्दोजहद हुआ. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने शराब लदी कार को पकड़ लिया. कार चालक फरार हो गया.
गुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर चिताखाल हाई स्कूल के समीप मंगलवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना यूपी की तरफ से आ रहे कार सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. पुलिस को देखकर कार सवार गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि शराब कारोबारियों और पुलिस में काफी जद्दोजहद हुआ. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने शराब लदी कार को पकड़ लिया. कार चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई जहां 365 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. यूपी से शराब लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार प्रतिनिधि,सीवान . उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम छापेमारी कर मैरवा थाना क्षेत्र के झझवा नहर के पास से एक स्कॉर्पियों से शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक शराब तस्कर मौका पाकर फरार होने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के झझवा नहर होते एक स्कॉर्पियो से भारी मात्र में शराब आ रही है. सूचना पर उत्पाद सदर थाना के सअनि सोनू कुमार सिंह द्वारा जांच शुरू की गई.जांच के दौरान स्कार्पियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन भागने का प्रयास किया. जिसे बल की मदद से पकड़ लिया गया. स्कार्पियों से 666 लीटर देसी शराब बरामद की गई. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार आंदर थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा निवासी विकास कुमार पासवान है, फरार आंदर थाना क्षेत्र के भौराजपुर निवासी कन्हैया जायसवाल है. बताया कि प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
