सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.21 जनवरी को मुख्यमंत्री के सीवान आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. विकास कार्यों की समीक्षा व जनसंवाद को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है.
प्रतिनिधि,सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.21 जनवरी को मुख्यमंत्री के सीवान आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. विकास कार्यों की समीक्षा व जनसंवाद को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है. जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने समृद्धि यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. प्रत्येक कोषांग में वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायतार्थ पदाधिकारी की तैनाती की गई है. सभी कोषांगों को अपने-अपने दायित्वों के अनुरूप प्रारंभिक तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया है.सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था, मीडिया समन्वय, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत और पार्किंग व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नगर परिषद के द्वारा पंच मंदिरा पोखरा स्थित पार्क का मरम्मत और रंगाई शुरू कर दिया गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए टीम भी बना दी गई है. शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए जगह-जगह अधिकारी और सफाई कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.वहीं जगह-जगह अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टर भी हटाया जायेगा. मैरवा मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा शुरू करने के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. राजेंद्र स्टेडियम में जनसंवाद के लिए जर्मन हैंगर पंडाल लगाया जाएगा. यहां पर 5000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है. राजेंद्र स्टेडियम में ही मुख्यमंत्री के द्वारा समीक्षा बैठक की जाएगी. प्रगति यात्रा की योजनाओं की लगेगी प्रदर्शनी प्रस्तावित यात्रा के मद्देनज़र प्रगति यात्रा के क्रम में घोषित योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी. डीएम ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक संख्या में स्टॉल का लेआउट तैयार करने तथा स्टॉल निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से कराने का निर्देश दिया है.डीएम ने मैरवा मेडिकल कॉलेज में ओपीडी उद्घाटन से जुड़ी तैयारियों का भी निर्देश दिया है. मैरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पुराने एवं जर्जर भवन को ध्वस्त कराने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया गया है ताकि परिसर में सुगम आवागमन और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. समृद्धि यात्रा के दौरान 32 बिंदुओं पर होगी समीक्षा समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम जिले में विकास कार्यों की गहन समीक्षा करेंगे. इस दौरान कुल 32 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी. इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी संबंधित विभागों को समीक्षा बैठक से जुड़े प्रपत्र तैयार करने के लिए निर्धारित प्रारूप भेज दिया गया है. जिससे योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों और लंबित कार्यों की स्पष्ट जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जा सके. समीक्षा के प्रमुख बिंदुओं में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन, सात निश्चय-2 के तहत उच्चतर शिक्षा में महिलाओं को प्रोत्साहन, हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की योजना, कृषि फीडर का निर्माण तथा मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना शामिल है.इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सुलभ संपर्कता योजना, शहरी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार बाइपास अथवा फ्लाइओवर निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा होगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, हर घर नल का जल एवं उसके अनुरक्षण, वृद्धजनों के लिए आश्रयस्थल, सभी शहरों व प्रमुख नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह सह मोक्षधाम निर्माण तथा पंचायतों में मोक्षधाम निर्माण जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े विषय भी एजेंडे में शामिल हैं. सात निश्चय-2 के अवशेष कार्यों के साथ-साथ सात निश्चय-3 के तहत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी.इसके अतिरिक्त जाति आधारित गणना में चिन्हित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता, औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, प्रत्येक गांव में दुग्ध उत्पादन समिति और हर पंचायत में सुधा बिक्री केंद्र, प्रत्येक प्रखंड में आदर्श विद्यालय व डिग्री कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाएं, ग्रामीण पथों का अनुरक्षण, एयरपोर्ट व हेलीपैड निर्माण, प्रत्येक पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब व खेल मैदान तथा जिले की खेल संरचना और ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ कार्यक्रम पर भी मुख्यमंत्री विस्तार से समीक्षा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
