चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 16 पर जुर्माना
नगर पंचायत में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी नेहा कुमारी के नेतृत्व में नगर के नई बाजार, स्टेशन रोड, मेन रोड, मझौली चौक से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क और फुटपाथ को बाधित करने वाले व नियम का उलंघन करने वाले 16 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया.
प्रतिनिधि,मैरवा. नगर पंचायत में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी नेहा कुमारी के नेतृत्व में नगर के नई बाजार, स्टेशन रोड, मेन रोड, मझौली चौक से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क और फुटपाथ को बाधित करने वाले व नियम का उलंघन करने वाले 16 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया. जिसमे 15 दुकानदारों से 2750 रुपये की जुर्माना वसूला गया. इओ ने सख्त लहजे में दुकानदारों को हिदायत दी कि वे अपना सामान सरकारी नाले के अंदर ही रखें. नाले के ऊपर या सड़क पर सामान पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वही कार्रवाई के दौरान दुकानदार विकास कुमार द्वारा एक हजार रुपये की जुर्माना राशि देने से इनकार करने का मामला सामने आया है. इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जुर्माना न भरने की स्थिति में नगर पंचायत प्रशासन उक्त दुकानदार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. इओ नेहा कुमारी ने स्पष्ट किया कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अब नियम तोड़ने वालों को चेतावनी नहीं, बल्कि सीधे कार्रवाई का सामना करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
