अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी वैदेही
चंडीगढ में होने वाले अंडर 23 महिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिशन ने टीम की घोषणा कर दी है . टीम का कप्तान रघुनाथपुर के लौकीपुर के वैदेही यादव को बनाया है. चयन समिति ने कुल 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है. बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज को उपकप्तान बनाया गया है.
प्रतिनिधि,रघुनाथपुर. चंडीगढ में होने वाले अंडर 23 महिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिशन ने टीम की घोषणा कर दी है . टीम का कप्तान रघुनाथपुर के लौकीपुर के वैदेही यादव को बनाया है. चयन समिति ने कुल 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है. बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज को उपकप्तान बनाया गया है. वैदही यादव लौकीपुर निवासी राकेश यादव की पुत्री हैं. क्रिकेट के शुरुआती दिनों से ही उन्होंने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वैदही का क्रिकेट सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. वह अंडर-15 बिहार गर्ल्स टीम की कप्तान रह चुकी हैं (दिसंबर 2022)। वर्ष 2024 में उनका चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए), बेंगलुरु के कैंप के लिए हुआ था, जिसे राष्ट्रीय टीम के संभावित खिलाड़ियों में जगह बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जाता है. दाहिने हाथ की बल्लेबाज के रूप में वह टीम की प्रमुख ऑलराउंडर भी हैं. बीसीए के अनुसार, वैदही की नेतृत्व क्षमता, शांत स्वभाव और दबाव में निर्णय लेने की योग्यता ने उन्हें कप्तानी के लिए उपयुक्त बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
