शहरी निकाय के कर्मियों को मिलेगा सीयूजी नंबर

नगर परिषद सीवान एवं सभी नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त एवं जवाबदेह बनाने हेतु डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी किया है.

By DEEPAK MISHRA | January 16, 2026 10:06 PM

प्रतिनिधि,सीवान. नगर परिषद सीवान एवं सभी नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त एवं जवाबदेह बनाने हेतु डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी किया है. डीएम ने आदेश में कहा है कि नगर क्षेत्र में स्वच्छता एवं जलापूर्ति सेवाओं का निर्बाध, प्रभावी एवं उत्तरदायी संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह संज्ञान में आया है कि फील्ड स्तर पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से त्वरित संपर्क की समुचित व्यवस्था का अभाव है. जिससे शिकायत निवारण, आकस्मिक परिस्थितियों तथा दैनिक पर्यवेक्षण में अनावश्यक विलंब होता है. जनहित एवं प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देंश दिया गया है कि नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी स्वच्छता शाखा एवं जलापूर्ति शाखा में वार्ड-वार कार्यरत सभी पर्यवेक्षणीय एवं फील्ड स्टाफ हेतु सीयूजी मोबाईल कनेक्शन की तत्काल खरीद सुनिश्चित करें. कहा गया है कि स्वच्छता निरीक्षक व सुपरवाईजर,, जलापूर्ति निरीक्षक व लाइनमैन, वार्ड प्रभारी व जमादार, पंप ऑपरेटर व वाल्वमैन के साथ-साथ अन्य फील्ड स्तर पर तैनात आवश्यक कर्मी के लिये यह खरीदा जायेगा. सभी सीयूजी नम्बरों की एक वार्ड-वार सूची तैयार की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है