दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पहली घटना नगर के शिवपुर मठिया की है. जहां अर्जुन रावत की दुकान का करकट काटकर चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. प
मैरवा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पहली घटना नगर के शिवपुर मठिया की है. जहां अर्जुन रावत की दुकान का करकट काटकर चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. पकड़ा गया आरोपी दरौली थाना क्षेत्र के बड़की दोन के रंजन भगत बताया जा रहा है. दूसरी घटना छोटकी बभनौली के हरिजन टोली की है. जहां लालगंज के सलमान अंसारी को राजेश राम के घर से मोबाइल चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया. चोरी की भनक लगते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के अनुसार सलमान ने इलाके के कई घरों से मोबाइल चोरी कर झाड़ियों में छिपा रखे थे. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो चोरी के मोबाइल व शटर काटने वाले उपकरण बरामद किए हैं. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष द्वाराआवेदन नहीं दिया गया है. जिसके कारण पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
