पंचायत समिति की बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमाया

शुक्रवार को प्रमुख वीरेंद्र भगत की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं में हो रही धांधली को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है. सदन में आवास, शौचालय और मनरेगा कर्मियों के भुगतान का मुद्दा छाया रहा.

By DEEPAK MISHRA | January 16, 2026 10:08 PM

प्रतिनिधि,मैरवा. शुक्रवार को प्रमुख वीरेंद्र भगत की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं में हो रही धांधली को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है. सदन में आवास, शौचालय और मनरेगा कर्मियों के भुगतान का मुद्दा छाया रहा. बैठक के दौरान मुड़ियारी मुखिया अजय भास्कर चौहान ने कहा कि पंचायतों में कार्यपालक सहायकों को छोड़कर अधिकांश पदाधिकारी गायब रहते हैं. और बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.उन्होंने नल-जल योजना की विफलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 80प्रतिशत नल-जल बंद होने के बावजूद लाखों के बिल आ रहे हैं. अंत्योदय कार्ड धारकों का राशन कार्ड दूसरे पंचायतों से निर्गत करने और डीलरों द्वारा घटिया चावल देने की शिकायत किया गया. वही एक रोजगार सेवक को तीन-तीन पंचायतों का प्रभार दिए जाने से जॉब कार्ड बनाने का काम प्रभावित हो रहा है. वही कबीरपुर मुखिया ने स्वच्छता अभियान में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि प्रखंड समन्वयक के संरक्षण में बिचौलिये 3 से 4 हजार रुपये लेकर शौचालय का भुगतान करा रहे हैं. जबकि मेरे पंचायत का 70 जरूरतमंदों की सूची लंबित है. जिओ-टैगिंग के नाम पर भी 200 से 500 रुपये की अवैध वसूली के आरोप लगाए गए.जिसके साक्ष्य के रूप में ऑडियो क्लिप होने का दावा किया गया है. प्रखंड के सभी पदाधिकारियों की अब साप्ताहिक बैठक होगी ताकि कार्यों की समीक्षा की जा सके. प्रमुख वीरेंद्र भगत ने कहा कि सदन में उठाए गए सभी मुद्दों की गहन जांच की जाएगी और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दोषियों पर विधिवत कार्रवाई होगी. बीडीओ संदीप सौरभ ने स्पष्ट किया कि पिछले डेढ़ साल से शौचालय का भुगतान लंबित है. उन्होंने कबीरपुर मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.बैठक में सीओ राहुल कुमार, मुखिया अर्जुन साह, विजय बहादुर सिंह, शशि यादव समेत कई बीडीसी और विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है