एफपीओ से किसानों को मिलेगा सीधा बाजार
सदर प्रखंड के चकरा गांव में शुक्रवार को भंटापोखर किसान उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार तथा नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शशांक शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
सीवान: सदर प्रखंड के चकरा गांव में शुक्रवार को भंटापोखर किसान उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार तथा नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शशांक शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. बैंक के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एफपीओ किसानों को संगठित कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का सशक्त माध्यम है. इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और वे बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहेंगे. वहीं प्रबंध निदेशक ने कहा कि एफपीओ के जरिए किसानों को बैंकिंग सुविधाएं, ऋण, विपणन और तकनीकी सहयोग आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा.जिससे कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित किया जा सकेगा.नाबार्ड के डीडीएम ने कहा कि यह संगठन किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.नाबार्ड की ओर से एफपीओ को प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा.मौके पर एफपीओ की अध्यक्ष पम्मी कुमारी सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, प्रबंधक अमित कुमार, ऋण पदाधिकारी पंकज चौधरी, शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर सहित प्रमेश्वर सिंह, उपेंद्र तिवारी, सुभाष चौधरी, राघव, धर्मेंद्र मिश्रा, राजू सिंह, अखिलेश्वर सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, मृत्युंजय राय, हर्ष कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
