सीएम जिले को देंगे 200 करोड़ की सौगात
. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान 22 जनवरी को जिले को विकास की बड़ी सौगात मिलने जा रही है.पहले यह कार्यक्रम 21 जनवरी को प्रस्तावित था, लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 65 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यासकरेंगे. इन योजनाओं के माध्यम से आधारभूत संरचना, जनसुविधा और ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी.
प्रतिनिधि, सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान 22 जनवरी को जिले को विकास की बड़ी सौगात मिलने जा रही है.पहले यह कार्यक्रम 21 जनवरी को प्रस्तावित था, लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 65 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यासकरेंगे. इन योजनाओं के माध्यम से आधारभूत संरचना, जनसुविधा और ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री सीधे जनता से संवाद कर विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति से रूबरू होंगे और आगे की प्राथमिकताओं का संकेत देंगे. जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी विभाग कैंप मोड में आकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुट गए हैं. सीएम का यह दौरा कई मायनों में खास है. बीते 20 वर्षों में यह उनकी 16वीं यात्रा होगी, समृद्धि यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री न केवल राज्य सरकार की उपलब्धियों का आकलन करेंगे, बल्कि आगे की विकास योजनाओं की दिशा भी तय करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के भी सीवान आयेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. तकरीबन 2000 स्क्वायर फुट में बन रहा मंच सीएम का कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय और उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने स्थल पर चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली. राजेंद्र स्टेडियम में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर जर्मन हैंगर पंडाल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पंडाल का निर्माण 500 गुणा 100 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में किया जा रहा है, जबकि मंच का निर्माण 32 गुणा 60 स्क्वायर फीट में होगा. इसके साथ ही मैरवा में भी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं. जहां विभिन्न विभागों के स्टॉल बनाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मैरवा में ही विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं विभिन्न विभागों के कुल 15 स्टॉल लगाए जाएंगे. जिनका मुख्यमंत्री स्वयं निरीक्षण करेंगे. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर मनीष कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ज्योति प्रकाश सिंह, सहायक अभियंता ब्रजेश पटेल, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे. डीआइजी-एसपी ने लिया डीएवी महाविद्यालय और राजेंद्र स्टेडियम में सुरक्षा का जायजा- सारण रेंज के डीआइजी नीलेश कुमार एवं एसपी पूरन कुमार झा ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. डीआइजी और एसपी ने डीएवी महाविद्यालय एवं राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने हेलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया. डीआईजी ने एसपी को पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति करने, सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग तथा भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों अधिकारियों के बीच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण और रूट चार्ट से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत विमर्श हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
