बिजली कटौती से शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता त्रस्त
अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार बिजली की कटौती से आम जन परेशान और भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं. हालत यह है कि सुबह का कटा हुआ लाइन देर रात तक नहीं आता है और अगर आता भी है तो 10 मिनट के लिए आता है फिर कट जाता है.
प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार बिजली की कटौती से आम जन परेशान और भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं. हालत यह है कि सुबह का कटा हुआ लाइन देर रात तक नहीं आता है और अगर आता भी है तो 10 मिनट के लिए आता है फिर कट जाता है. जिस कारण जहां एक तरफ लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है वहीं पानी की किल्लत से सभी लोग परेशान हो रहे हैं. इस बिजली कटौती को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली आपूर्ति पर निगरानी के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को गाइडलाइन जारी किया है. लेकिन बिजली अधिकारी के साथ ही जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी भी इस मामले में पूरी तरह संवेदनहीन बने बैठे हैं. महाराजगंज शहरी फीडर के उपभोक्ता रमेश कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार,दिनेश सिंह, विजय कुमार, सुधीर कुमार आदि का यह कहना है कि सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर बिजली की ही कटौती शुरू कर दी है. महाराजगंज क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती का यह मामला कई दिनों से चल रहा है. बिजली काटे जाने का कोई ठोस कारण भी विद्युत कर्मियों द्वारा नहीं बताई जाती है. इससे लोगों में नाराजगी है. पवन कुमार ने कहा कि कभी तार टूटने, लो वोल्टेज तो कभी ब्रेक डाउन के कारण बिजली घंटों गायब हो जा रही है. बिजली नहीं रहने से पेयजल की समस्या के साथ साथ मोबाइल चार्जिंग की भी परेशानी बनी है. महाराजगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कंट्रोल रूम से बताया गया कि जिला के पचरुखी गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 33 केवीए तार व पोल को हटाने को लेकर बिजली सप्लाई ठप है. दूसरे जगह पोल तार लगाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है. इससे लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भरी गर्मी में इतनी देर तक बिजली काटे रखना गैरजिम्मेदाराना है. इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह फोन नहीं उठाए. कर्मियों ने बताया कि टेक्निकल फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो रही है. बोले अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 33 हजार तार व पोल को हटाने के चलते बिजली बाधित रही है. पावर हाउस से नियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है. दिलीप कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, महाराजगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
