बीस सूत्री की बैठक में सीओ के नहीं रहने पर हंगामा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो ने की. बैठक में बीडीओ वैभव शुक्ल, प्रखंड प्रमुख तारा देवी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंदु देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,क़ृषि पदाधिकारी समेत कई अन्य विभागों के पदाधिकारी, जेई शामिल हुए. वहीं बैठक में सीओ अमित कुमार, सीडीपीओ व विद्युत विभाग के कनीय अभियंता की अनुपस्थिति पर सदस्यों द्वारा एतराज जताया.

By DEEPAK MISHRA | August 22, 2025 9:52 PM

प्रतिनिधि, पचरुखी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो ने की. बैठक में बीडीओ वैभव शुक्ल, प्रखंड प्रमुख तारा देवी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंदु देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,क़ृषि पदाधिकारी समेत कई अन्य विभागों के पदाधिकारी, जेई शामिल हुए. वहीं बैठक में सीओ अमित कुमार, सीडीपीओ व विद्युत विभाग के कनीय अभियंता की अनुपस्थिति पर सदस्यों द्वारा एतराज जताया. सभी सदस्यों द्वारा सीओ के लगातार तीनों बैठक से अनुपस्थित होने पर घोर लापरवाही बताया गया. बैठक में आधार कार्ड सेंटर को लेकर सदस्य संतोष कुमार आडवाणी ने कहा कि प्रखंड परिसर में फर्जी आधार सेंटर चल रहा था, जिस पर लगातार ध्यानाकर्षण के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई व सुनवाई नहीं की गई. सदस्यों द्वारा प्रखंड के वार्डों में नलजल की बंद पड़े योजनाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी. सभी सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को लेकर कनीय अभियंता को सीधा दोषी बताया और कहा कि कनीय अभियंता का फोन नहीं उठाना किसी दिन बड़ी हादसे का कारण बन सकता हैं. इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी अनुपस्थित थीं, जबकि सीओ विभागीय कार्य वश पटना उच्च न्यायालय व सीडीपीओ बसंतपुर में थी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सूचना के बावजूद वगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहे.इस बैठक में बीस सूत्री सदस्य प्रहलाद कुमार सिंह, सदस्य,संतोष कुमार पांडे, मो वसीउल्लाह, गीता देवी, मृत्युंजय पंडित, दीनानाथ सिंह, संतोष कुमार, शशिकांत ओझा, लाल बाबू तिवारी व परमात्मा शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है