पचरुखी-सीवान रेलखंड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
रविवार सुबह पचरुखी–सीवान रेलखंड पर 55 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट सीवान सूचना मिली कि डाउन लाइन ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है.सूचना मिलते ही एएसआई ग़यास सरवर हवलदार संजय कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे.
प्रतिनिधि,सीवान. रविवार सुबह पचरुखी–सीवान रेलखंड पर 55 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट सीवान सूचना मिली कि डाउन लाइन ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है.सूचना मिलते ही एएसआई ग़यास सरवर हवलदार संजय कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए.घटनास्थल पर पचरुखी थाना के एएसआइ रंजीत कुमार भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे. तलाशी लेने पर मृतक के पास से कोई भी यात्रा टिकट या पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. मौके पर जुटे लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी व्यक्ति शव की पहचान नहीं कर सका.पचरुखी थाना पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सर्पदंश से युवक की हालत बिगड़ी दरौली. प्रखंड अंतर्गत दोन पंचायत के लेंजा गांव निवासी रंजीत कुमार गोंड (25) वर्ष को घर में सोए अवस्था सर्प ने डंस लिया. घटना के बाद जहां परिजनों में हड़कंप मच गया. वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद द्वारा युवक को निजी वाहन से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली पहुंचे. जहां मरीज के मुंह से झाग आने लगा.पीएचसी में तैनात डॉ रामइकबाल सिंह के द्वारा तत्काल प्राथमिकी उपचार चालू किया गया डॉक्टर ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
