मैरवा एसएचसी में अल्ट्रसाउंड सेवा शुरू

मैरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रसाउंड जांच सेवा शुरू हो गयी है. अस्पताल में मशीन का सफलतापूर्वक इंस्टालेशन कर संचालन शुरू कर दिया गया है. अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने से गर्भवती महिलाओं सहित अन्य जरूरतमंद मरीजों को काफ़ी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही क्षेत्र के आसपास के लोगो को अल्ट्रसाउंड कराने के अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा.

By DEEPAK MISHRA | November 9, 2025 9:30 PM

मैरवा. मैरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रसाउंड जांच सेवा शुरू हो गयी है. अस्पताल में मशीन का सफलतापूर्वक इंस्टालेशन कर संचालन शुरू कर दिया गया है. अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने से गर्भवती महिलाओं सहित अन्य जरूरतमंद मरीजों को काफ़ी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही क्षेत्र के आसपास के लोगो को अल्ट्रसाउंड कराने के अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रसाउंड सेवा एक सप्ताह से शुरू हो गया है.. इसका लाभ मरीजों को मिल रहा है. सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ सिबाल जहीर द्वारा अल्ट्रसाउंड किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि अल्ट्रसाउंड सेवा शुरू होने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं और प्रसूति रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी. पेट और मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों की जांच भी अब स्थानीय स्तर पर आसानी से हो सकेगा. इस सुविधा से समय और धन दोनों की बचत होगी. साथ ही मरीजों को शीघ्र उपचार में मदद मिलेगी. यही नहींअस्पताल में एक्सरे, लैब के साथ अब अल्ट्रसाउंड की सुविधा मिलने से गरीब, असहाय मरीजों को काफी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है