अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर शाम दो युवकों की मौत हो गई. पहली घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र की है. जीबी नगर बाजार के समीप एक ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा मोरी गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में की गई.
प्रतिनिधि, सीवान. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर शाम दो युवकों की मौत हो गई. पहली घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र की है. जीबी नगर बाजार के समीप एक ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा मोरी गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में नीरज के साथी ने बताया कि मैं और नीरज सब्जी का व्यवसाय करते हैं. जहां हम लोग सोमवार की संध्या सब्जी लाने के लिए पिकअप लेकर गोरखपुर जा रहे थे.हम लोग तरवारा बाजार पार किए थे तब तक सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली बांस लेकर जा रही थी. ट्रैक्टर अचानक खराब हो गई और पिकअप बांस में टकरा गई जहां मैं और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए. मैं नीरज को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी गई. जहां शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी घटना लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के उजैना गांव के समीप की हैं जहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बेलथरा गांव निवासी बजरंगी कुमार राम के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बजरंगी बाइक से अपने बुआ के घर जा रहा था. तभी उजैना गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हो गया. जहां उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बजरंगी छह भाइयों में पांचवा नंबर था. इधर मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इकलौता पुत्र था नीरज- या जाता है कि नीरज एकलौता पुत्र था जो परिवार का पालन पोषण के लिए अपने एक साथी के साथ सब्जी का व्यवसाय करता था. जो गोरखपुर सहित अन्य शहरों से सब्जी लाकर जिले के विभिन्न बाजारों में बेचते थे. जिनसे उनका परिवार का पालन पोषण होता था. इधर सोमवार को जैसे ही परिजनों को सूचना मिली कि नीरज की मौत हो गई कि परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. बीच सड़क पर ही खड़ा था ट्रैक्टर नीरज के साथी ने बताया कि मैं पिकअप चला रहा था और नीरज बगल में बैठा था. बीच सड़क में ट्रैक्टर खड़ी थी जिस पर बांस लदा हुआ था. हालांकि हम लोग समझ नहीं पाए की ट्रैक्टर खड़ी है. हम लोगों को लगा कि ट्रैक्टर चल रही है लेकिन अचानक जब हम लोग नजदीक पहुंचे तो हमने ब्रेक लगाया और शीशे को तोड़ते हुए बांस नीरज के शरीर में घुस गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
