एएसआइ की हत्या में दो महिलाओं की भी भूमिका
एएसआइ अनिरूद्ध कुमार की हत्या के पीछे एक गहरा षडयंत्र सामने आया है.सुनियोजित साजिश के तहत दरिंदों ने अपने जाल में फंसा कर अनिरूद्ध की हत्या की थी.इस पूरे वारदात को अंजाम देनेवालों में दो महिलाएं भी शामिल रही.
प्रतिनिधि,दरौंदा.एएसआइ अनिरूद्ध कुमार की हत्या के पीछे एक गहरा षडयंत्र सामने आया है.सुनियोजित साजिश के तहत दरिंदों ने अपने जाल में फंसा कर अनिरूद्ध की हत्या की थी.इस पूरे वारदात को अंजाम देनेवालों में दो महिलाएं भी शामिल रही. अनिरूद्ध की पत्नी के मुताबिक पूरे घटना को अंजाम देनेवालों में पांच लोगों की शिनाख्त हुई है.जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना में अज्ञात आधा दर्जन लोगों की भी संलिप्तता सामने आ रही है.जिनकी गिरफ्तारी को लेकर टीम बनाकर पुलिस छापेमारी तेज कर दी है. मालूम हो कि जिले के दरौंदा थाना में तैनात एएसआइ अनिरूद्ध कुमार का शव गुरुवार को तड़के सिरसांव नवका टोला के समीप अरहर की खेत से बरामद किया गया था.पुलिस के मुताबिक एएसआइ की गला रेतकर हत्या की गयी थी. वह मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र कुंनवार गांव के रहनेवाला थे.छठ में छुट्टी से घटना के एक दिन पूर्व ही ड़यूटी पर वापस लौटे थे. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था. पत्नी ने कहा, रात 9.30 बजे फोन कर दरिंदों ने मेरे पति को बुलाया अनिरूद्ध हत्याकांड को लेकर पुलिस मृतक की पत्नी संजू की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है.संजू के मुताबिक बुधवार की रात उसके पति अनिरूद्ध ने बताया कि कुछ लोग फोन कर हमें बुला रहे हैं.जिसमें राहुल कुमार, इमरान, माफिया, इमरान की पत्नी निहारिका, माफिया की पत्नी लक्ष्मी एवं पांच से छह अज्ञात की बात बताया गयी. कुमारी संजू ने कहा कि उन लोगों ने मेरे पति अनिरुद्ध कुमार को षड्यंत्र के तहत बुलाकर उन लोगों ने ही हत्या कर दी है. पांच नामजद गिरफ्तार,पुलिस के सामने कबूला जूर्म इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मामला गुरुवार की रात्रि 12 बजे की है. अनिरूद्ध को फोन कर के बुलाया गया था. वे उजाय के समीप नर्तकी के आवास के पास सड़क पर उनके साथ मारपीट की. वहां पर उनके पैर और हाथ बांध कर एवं टांग कर वहां से अधमरा अवस्था में ले जाकर अरहर के खेत में गला दबाकर मारने की प्रयास किया गया. जब उससे भी वे नहीं मरे तो तेज गला रेत कर हत्या कर दी गई और साक्ष्य छुपाने के लिए अपने आवास के पास से उनकी मोटर साइकिल गाड़ी को सिरसांव नवका टोला काली मंदिर के समीप लगा दिया गया की. इससे लोगों को शक हो कि किसी के बुलाने पर अरहर के खेत में गए है और उनकी हत्या कर दी गई है.थानाध्यक्ष ने कहा कि अन्य लोगों की भी घटना में संलिप्तता रही है.जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. बुधवार की देर रात उनकी बाइक (बीआर-32 एएफ-7160) सिससांव नया टोला गांव के मंदिर के समीप सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली. ग्रामीणों को यह बात अजीब लगी, लेकिन सनसनी तब फैली जब गुरुवार सुबह शौच करने गई कुछ महिलाओं ने खेत में क्षत-विक्षत शव देखा.शव की पहचान होते ही इलाके में भय का माहौल पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
