शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, जबकि दो वाहनों को जब्त कर लिया.

By DEEPAK MISHRA | December 5, 2025 7:32 PM

प्रतिनिधि, सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, जबकि दो वाहनों को जब्त कर लिया. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक होते हुए एक स्कॉर्पियो से शराब की भारी खेप लाई जा रही है. सूचना पर उत्पाद थाना के एएसआइ कृष्णा पासवान ने जांच शुरू की. जांच के दौरान राजेंद्र चौक के पास से एक स्कॉर्पियो आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस की मदद से गाड़ी को पकड़ लिया गया. जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 612 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. उस वक्त गाड़ी में दो तस्कर सवार थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हरियाणा सोनीपत जिला के खरसौदा थाना क्षेत्र के खरखौदा निवासी जगफूल सैनी व प्रवीण है. इसके बाद स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया. वहीं उनकी निशानदेही पर अन्य की जांच हो रही है. वहीं एक अन्य छापेमारी मैरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा नहर पुल के पास की गई. सूचना मिली थी कि एक कार से शराब आ रही है. जहां जांच के दौरान एक कार से 477 लीटर विदेसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हरियाणा सोनीपत जिला के खरखोदा थाना क्षेत्र के खरखोदा वार्ड नंबर सात निवासी यश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है