सिपाही भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़ाये
केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों मुन्ना भाई की गिरफ्तारी डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सीवान से हुई.
प्रतिनिधि,सीवान. केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों मुन्ना भाई की गिरफ्तारी डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सीवान से हुई. केंद्राधीक्षक तरूण पाठक ने बताया कि दोनों तब पकड़ में आए जब दोनों का बायोमेट्रिक टेस्ट लिया जा रहा था. केंद्राधीक्षक ने बताया कि दोनों फर्जी व्यक्ति अर्जुन कुमार एवं दिलखुश कुमार परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देने आए हुए थे. दोनों को नगर थाने को सौंप दिया गया. वहीं नगर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों मुन्ना भाई वैशाली व भागलपुर जिला के बताये जाते है. पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान रिषु कुमार व जितेंद्र कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि रिषु कुमार अभ्यर्थी अर्जुन कुमार व जितेंद्र कुमार अभ्यर्थी दिलखुश कुमार की जगह परीक्षा में शामिल होने पहुंचा था. वहीं जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मुन्ना भाई के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. पुलिस उनसे पूछताछ कर कदाचार में संलिप्त रैकेट का पता लगाने में जुटी हुई है. दूसरे चरण में 2011 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा वहीं दूसरे चरण की सिपाही भर्ती में 2011 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा 20 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली गई. परीक्षार्थी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ससमय पहुंच गए थे. इस दौरान परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. चयन पर्षद के निर्देशानुसार सुबह 9.30 बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया था. जहां महिला व पुरुष अभ्यर्थी लाइन में लगकर बारी-बारी से गहनतापूर्वक जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश किए. वहीं जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 10045 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसमें से आठ हजार 34 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 2011 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
