पूर्व के विवाद में मारपीट दो घायल

थाना क्षेत्र के कोंथुआ सारंगपुर में पूर्व के विवाद को लेकर गुरूवार की रात्रि में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

By DEEPAK MISHRA | August 19, 2025 8:33 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के कोंथुआ सारंगपुर में पूर्व के विवाद को लेकर गुरूवार की रात्रि में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज हुआ. इस संबंध में थाना में दिए आवेदन में चंद्रिका मांझी ने बताया है कि हमारे पट्टीदार से पहले से ही विवाद चल रहा था. गुरुवार को मेरा लड़का रविकांत मांझी ईंट साज रहा था. इसको लेकर बबलू मांझी आ कर अपशब्द बोलने लगा. जिसका विरोध करने पर भीम मांझी, अजीत कुमार मांझी, कुंवर मांझी, कन्हैया मांझी आए और आकर मारपीट करने लगे. इधर पुलिस उपयुक्त सभी लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कर ली है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन देने में देरी हुई. इसलिए सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. सेमरा नहर में नग्न महिला का दिखा शव नौतन. थाना क्षेत्र के सेमरा नहर पुल के पास मंगलवार को एक महिला का नग्न शव दिखने पर लोगों की भीड़ जुट गयी.इसकी सूचना पाकर मौके पर जबतक पुलिस पहुंचती तब तक शव नहर के पानी के धार में दूर तक बह गयी.ग्रामीणों के मुताबिक महिला पैरों में पायल नजर आ रहा था.शव पेट के बल पड़ा हुआ था.जिससे मृतका का चेहरा नजर नहीं आयी. मृतका की उम्र तकरीबन 22 वर्ष बतायी जा रही है.मौके पर पहुंचे खलवा पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने पुलिस को शव होने की जानकारी दी.वहीं थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने कहा कि शव खोजी जा रही परन्तु अभी कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है