हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.हथियार व मोबाइल के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी गोपालगंज जिले के रहनेवाले हैं.पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार अपराधी लूट व छिनतई के अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं.जिनके निशानदेही पर पुलिस गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
प्रतिनिधि, लकड़ी नवीगंज. स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.हथियार व मोबाइल के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी गोपालगंज जिले के रहनेवाले हैं.पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार अपराधी लूट व छिनतई के अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं.जिनके निशानदेही पर पुलिस गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को लोटेड हथियार व गोली एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.रविवार की संध्या गस्ती के दौरान मूसेपुर नहर के पास पुलिस ने गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा निवासी दो अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कृष्णा सहनी और मुन्ना सहनी के रूप में हुई है. पुलिस को देखते ही दोनों अपराधी बाइक पर तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करने लगे. थानाध्यक्ष ने शक के आधार पर पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो लोडेड कट्टा, कुछ कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.यह आशंका जतायी जा रही है कि ये लूट व छिनतई से जुड़े अपराध में संलिप्त रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि ने मुन्ना सहनी पर गोपालगंज के सिधवलिया थाना में पहले से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह कुख्यात अपराधी है.पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
