ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर में बुधवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों की स्थिति गंभीर को देखकर डाक्टर ने पटना रेफर दिया

By DEEPAK MISHRA | October 29, 2025 9:23 PM

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर में बुधवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों की स्थिति गंभीर को देखकर डाक्टर ने पटना रेफर दिया. हालांकि परिजनों ने दोनों का गोरखपुर लेकर चले गए. घायल की पहचान गोपालगंज जिले के थावे निवासी अनुप कुमार व विपिन कुमार के रूप में हुई है. दोनों एक बाइक पर सवार होकर सरसर छठ का प्रसाद लेकर आए थे. लौटने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने धक्का मार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीवान स्टेशन पर आरपीएफ के सौ जवान तैनात प्रतिनिधि,सीवान. छठ पर्व समाप्त होते ही बुधवार से परदेस लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ सीवान जंक्शन पर उमड़ पड़ी.सुबह से ही स्टेशन परिसर खचाखच भरा रहा.बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए आरपीएफ को अलर्ट मोड पर रखा है. भीड़ प्रबंधन के लिए अन्य स्टेशनों से करीब 100 अतिरिक्त जवानों को सीवान बुलाया गया है.आरपीएफ के पदाधिकारी लगातार प्लेटफॉर्मों पर तैनात रहकर भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. जवान यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में बैठा रहे हैं और यात्रियों से प्लेटफॉर्म पर धक्का-मुक्की से बचने की अपील कर रहे हैं.आरपीएफ के निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में जवान प्लेटफॉर्मों पर लगातार गश्त कर रहे हैं.सीसीटीवी कैमरों से भी यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.रेलवे कर्मियों की मदद से भीड़ को लाइन से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है.भीड़ के मद्देनज़र रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान संयम बनाए रखें, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और आरपीएफ के निर्देशों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है