कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए.घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान जीरादेई निवासी सोनू कुमार सिंह व पवन सिंह के रूप में हुई
सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए.घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान जीरादेई निवासी सोनू कुमार सिंह व पवन सिंह के रूप में हुई है. दोनों एक बाइक पर सवार होकर शहर के ललित बस स्टैंड में आ रहे थे.पवन को दिल्ली के लिए बस पकड़ना था. तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए. पूर्व के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के पंडित के रामपुर गांव में शुक्रवार को पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए.घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं.दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है.घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर हाट में भर्ती कराया गया. घायलों में सहसा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार प्रसाद तथा सलेमपुर गांव निवासी विवेक कुमार शामिल हैं.ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने गंभीर रूप से घायल शैलेन्द्र कुमार प्रसाद की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया गया कि उसके सिर में गंभीर चोट आयी है.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और इलाज कराने आए दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है और एक-दूसरे के खिलाफ पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है. मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
