तुषार गांधी आज आयेंगे सीवान, सेमिनार में लेंगे भाग
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र, कई पुस्तकों के लेखक तुषार गांधी बुधवार को सीवान आएंगे वे चमड़ा मंडी के स्थित होटल लिमरा में एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे.सेमिनार का विषय "राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियां एवं बिहार की भूमिका " रखा गया है.
प्रतिनिधि,सीवान.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र, कई पुस्तकों के लेखक तुषार गांधी बुधवार को सीवान आएंगे वे चमड़ा मंडी के स्थित होटल लिमरा में एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे.सेमिनार का विषय “राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियां एवं बिहार की भूमिका ” रखा गया है. सेमिनार में जिले के कई शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील,सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. मंगलवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि तुषार गांधी बिहार की यात्रा पर हैं. 20 अगस्त को राजीव गाँधी की जयंती भी है. खासकर राजीव गांधी को याद करना इसलिए भी यह आवश्यक हो जाता है कि राजीव गांधी ने अपने समय में मताधिकार से बड़े तबके को जोड़ने के लिए मताधिकार की उम्र 18 वर्ष कर दी. आज एसआइआर के माध्यम से एक बड़े तबके को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा तुषार गांधी के साथ मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. सुनील एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. वे कार्यक्रम से पहले डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के गांव जीरादेई जाएंगे और सेमिनार के बाद बसंतपुर, गांधी आश्रम जाएंगे.मौके पर आइसा के जिला सचिव प्रिंस पासवान ने कहा कि खासकर आज की मौजूदा स्थिति में गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गाँधी जी का सीवान आना बहुत हीं सुखद है. मौके पर गोरियाकोठी के पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, जमशेद अली एवं धर्मेन्द्र कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
