बीच सड़क खराब हुआ ट्रक, लगा जाम

चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर चैनपुर स्थित आंबेडकर चौक के समीप शनिवार की सुबह भरा हुआ एक ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया. इससे शनिवार देर शाम तक आवागमन ठप होने से सड़क दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.पुलिस ने वाहनों के आवागमन को सामान्य कराया.

By DEEPAK MISHRA | December 13, 2025 9:47 PM

सिसवन. चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर चैनपुर स्थित आंबेडकर चौक के समीप शनिवार की सुबह भरा हुआ एक ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया. इससे शनिवार देर शाम तक आवागमन ठप होने से सड़क दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.पुलिस ने वाहनों के आवागमन को सामान्य कराया. बताया गया कि रसुलपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक में खराबी आ गई, जिससे वह बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया. जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई.इस दौरान कई स्कूली और यात्री वाहन जाम में फंसे रहे. स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर वाहनों के आवागमन को सामान्य कराते नजर आए. मेंटेनेंस को लेकर बाधित रहेगी बिजली की आपूर्ति सीवान. 132/33 केवी रघुनाथपुर ग्रिड में विंटर मेंटेनेंस को लेकर 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से 04:30 बजे तक 33 केवी तीतरा फीडर और इससेे जुड़े पावर् सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं ग्रिड सब स्टेशन रघुनाथपुर के कनीय अभियंता विकेश कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 03:30 बजे तक 33 केवी रजनपुरा फीडर और दोपहर 3 बजे से 04:30 बजे तक 33 केवी मीरपुर फीडर और इससेे जुड़े पावर् सब स्टेशन का पावर भी बाधित रहेगा. साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि 20 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 03:30 बजे तक 33 केवी रघुनाथपुर फीडर और इससेे जुड़े पावर सब स्टेशन का पावर भी बाधित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है