15 हजार महिलाओं के बैंक खाते में भेजे गये 15 करोड़
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले के 15 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इस दौरान सहायता राशि के कुल 15 करोड़ रूपये का भुगतान सीधे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में किया गया.
सीवान. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले के 15 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इस दौरान सहायता राशि के कुल 15 करोड़ रूपये का भुगतान सीधे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में किया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पटना सीएम आवास पर किया गया, जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बटन दबाकर राशि हस्तांतरित की. वहीं स्थानीय स्तर पर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, 55 संकुल संघों तथा 2022 ग्राम संगठनों में किया गया. जहां काफी संख्या में जीविका दीदियों ने योजना के प्रति उत्साह प्रदर्शित किया. डीएम ने बताया कि यह सामुदायिक सहकारिता आधारित योजना है. योजना से लाभान्वित कराने के लिए लाभुकों को पहले स्थानीय स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा. रोजगार का चयन एवं उसे शुरू करने में उन्हें स्थानीय समूहों की भी सहायता मिलेगी. अंत में उन्होंने जीविका दीदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने व्यवसाय को सुदृढ करें और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़े. कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
