Siwan News : दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों काे दिया गया प्रशिक्षण

हसनपुरा प्रखंड के बीआरसी केंद्र सहुली स्थित सभागार में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 18, 2025 9:35 PM

हसनपुरा. प्रखंड के बीआरसी केंद्र सहुली स्थित सभागार में गुरुवार को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण प्रखंड साधनसेवी सुनील कुमार मौर्य और उमेश यादव द्वारा दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की दैनिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी देना है. साथ ही समावेशी शिक्षा के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल की गयी है. प्रशिक्षण के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी, ताकि दिव्यांग बच्चों को उसका लाभ दिलाया जा सके. प्रशिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाने की सलाह दी. कार्यक्रम में मनोज कुमार, उषा देवी, नईमा खातून, तन्नू कुमारी, अफसाना खातून, निर्मला देवी, ममता देवी, प्रियंका देवी, पुष्पा देवी, गूंजा देवी, हरिलाल साह, अनिल कुमार साह व बूंदी खातून सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है