22 की जगह मात्र आठ फुट में ही होता है आवागमन

शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण बड़ी समस्या बन गई है. यह स्थिति अधिकारियों की जानकारी में भी है लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. शहर के थाना रोड को अतिक्रमणकारी लोगों के चलने वाली सड़क को भी कब्जा कर लिया है.

By DEEPAK MISHRA | August 24, 2025 9:53 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण बड़ी समस्या बन गई है. यह स्थिति अधिकारियों की जानकारी में भी है लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. शहर के थाना रोड को अतिक्रमणकारी लोगों के चलने वाली सड़क को भी कब्जा कर लिया है. थाना रोड में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. सड़क किनारे जगह-जगह बड़े दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है जिससे थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष तक की 22 फुट की सड़क संकरी हो गई है. इससे आये दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे रहते हैं, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है. शहर के थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष और शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़ तक दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान की सामग्री बाहर लगा कर सड़क को छोटा करते जा रहे हैं. जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है न ही नगर परिशद के जिम्मेदार अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है. कई जगहों पर आठ फुट ही बची है सड़क थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष तक सड़क की चौड़ाई तकरीबन 22 फुट है.लेकिन यह सड़क गली जैसी दिखती. वही शाहिद सराय के दक्षिणी गेट के समीप 22 फुट के सड़क पर आठ फुट ही सड़क आवागमन के लिए बची है 14 फुट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हैं.वही उसी सड़क पर आगे चौक बाजार और हाफिजी चौक के समीप भी सड़क पूरी तरह अतिक्रमणकारी के कब्जे में हैं. 40 फुट के सड़क पर तकरीबन 24 फुट पर सकती है दुकानें शहर के शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड तक की सड़क की चौड़ाई तकरीबन 40 फुट है. जिसमें 24 फुट पर सड़क के दोनों तरफ दुकान सजती है. जबकि 16 फुट पर लोगों का आवागमन होता है. वहीं इसी सड़क पर नगर परिषद द्वारा कचड़ा डंप किया जाता है .जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. नगर परिषद द्वारा डंप किए कचड़े को दोपहर 12:00 बजे तक नहीं उठाया जाता है. अब तक नही हट सका है थाना रोड में अतिक्रमण शहर के सभी सड़कों पर कभी कभार अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का अभियान चला है. लेकिन थाना रोड में अबतक प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर नहीं चला है. 26 जनवरी के मौके पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन के लेकर स्थानीय थाना द्वारा लोगों को चेतावनी दी जाती है कि अपना-अपना सामान हटा ले. क्योंकि इस मार्ग से वरीय पदाधिकारी स्टेडियम तक जायेंगे सड़क तक फ्लैक्स बोर्ड जिस जगह पर ग्राहकों के वाहन खड़े होने चाहिए. वहां दुकानदार बड़े बड़े बोर्ड लगा रखे हैं. इस वजह से सड़क पर यातायात प्रभावित है. व्यापारियों द्वारा मनमानी की जा रही है. अव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है. नगर परिषद का अमला कभी सड़क पर निकलता ही नहीं है. यही वजह है कि समस्या का हल अब तक स्थाई रूप से नहीं निकल पाया है. बताया गया है कि नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सालों से नहीं की गई. पूरा बाजार क्षेत्र और मुख्य सड़क अतिक्रमण के अव्यवस्थित है. इस वजह से लोगो को आवाजाही में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बाजार में दुकानो की संख्या बढ़ी है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कोई प्लान नप के पास नहीं है. यहां त्योहारों के सीजन के अलावा आम दिनों में भी ग्राहकों की भीड़ रहती है. अतिक्रमण की समस्या भी यहां सबसे ज्यादा है. बड़ी -बड़ी दुकानों का सामान सड़क पर रखा होता है. कपड़े के दुकानदार सड़क पर सेल लगाते हैं, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालक सड़क पर ही कूलर, पंखे रखते हैं, इतना ही नहीं बर्तन बेचने वाले बड़े दुकानदार भी सड़क पर दस फुट आगे तक बर्तन जमाते हैं. दुकानदारों का सामान फुटपाथ घेर रहा है. सभी जगह समस्या एक ही है अतिक्रमण के कारण दूसरी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. जिसके कारण जाम के हालात बनते हैं. बोले यातायात थानाध्यक्ष शहर में अतिक्रमण हटाने की तैयारी चल रही हैं, जल्द ही अतिक्रमण हटा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अभय नंदन, थानाध्यक्ष, यातायात,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है