भगत सिंह की जयंती पर मशाल जुलूस
शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को आईसा, इंकलाबी नौजवान सभा और एक्टू द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस की अध्यक्षता मजदूर यूनियन राज्य सचिव अमित शाह ने किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह की 118 वीं जयंती मनाई जा रही है.
सीवान. शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को आईसा, इंकलाबी नौजवान सभा और एक्टू द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस की अध्यक्षता मजदूर यूनियन राज्य सचिव अमित शाह ने किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह की 118 वीं जयंती मनाई जा रही है. जिस सपना को लेकर भगत सिंह ने शहादत दिया, वह सपना साकार नहीं हो सका. एनडीए सरकार संविधान को खत्म करने और तुली हुई है. सरकार के मंत्री 71 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल है. छात्र नौजवान अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे है. अपना हक मांगने वाले नौजवानों लाठियां चल रही है. आइसा जिलाध्यक्ष ने कहा कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. सरकार नौजवानों को धोखा देने की काम कर रही है. बिहार सरकार हजारों एकड़ जमीन अडानी ग्रुप को पावर प्लांट के लिए दे दिया. वहीं गरीब लोगों के लिए जमीन नहीं है. मौके पर आरवाईए जिला उपाध्यक्ष विशाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुशवाहा, सचिव नीरज कुमार, आइसा जिला सहसचिव सुनील यादव, अनीश कुशवाहा, संजीव कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, कल्लू बांसफोर, नीतीश कुमार, सोनू यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
