छपरा से मुंबई के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें

छठ महापर्व संपन्न होने के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे तीन जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये सभी ट्रेनें छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गोरखपुर मार्ग से होकर सीवान से गुजरेंगी. इन ट्रेनों का संचालन 9, 10 और 11 नवंबर को छपरा से किया जाएगा, जबकि वापसी में 11, 12 और 13 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से होगी.

By DEEPAK MISHRA | November 8, 2025 10:26 PM

प्रतिनिधि,सीवान. छठ महापर्व संपन्न होने के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे तीन जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये सभी ट्रेनें छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गोरखपुर मार्ग से होकर सीवान से गुजरेंगी. इन ट्रेनों का संचालन 9, 10 और 11 नवंबर को छपरा से किया जाएगा, जबकि वापसी में 11, 12 और 13 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से होगी. 05093/05094 छपरा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष 9 नवंबर को छपरा से रात्रि 10.45 बजे खुलेगी और सीवान से 11.55 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी देवरिया सदर रात्रि 01.10 बजे, गोरखपुर 02.25 बजे, बस्ती, गोंडा, गोमतीनगर, ऐशबाग, कानपुर, झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.वापसी यात्रा में 05094 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 नवंबर को अपराह्न 02.00 बजे खुलेगी और सीवान 13 नवंबर की सुबह 03.15 बजे पहुंचकर 04.30 बजे छपरा पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन 05095/05096 छपरा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष 10 नवंबर को छपरा से 22.45 बजे खुलेगी और सीवान से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी. इसी मार्ग से होते हुए यह तीसरे दिन दोपहर 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.वापसी यात्रा में 05096 गाड़ी 12 नवंबर को दोपहर 02.00 बजे मुंबई से खुलेगी और सीवान 14 नवंबर की सुबह 03.15 बजे पहुंचकर 04.30 बजे छपरा पहुंचेगी. तीसरी ट्रेन 05097/05098 छपरा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष 11 नवंबर को छपरा से 10.45 बजे खुलेगी और सीवान से रात्रि 11.55 बजे रवाना होगी.वापसी में 05098 गाड़ी 13 नवंबर को दोपहर 02.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर 15 नवंबर की सुबह 03.15 बजे सीवान पहुंचेगी और 04.30 बजे छपरा पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे.मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ पर्व के बाद बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन पूजा विशेष ट्रेनों में पर्याप्त कोच की व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है