युवती को लेकर विवाद में तीन को लगी चाकू, एक की मौत

बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाई में युवती के विवाद को लेकर दो पक्ष में चाकूबाजी हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान घायल दीपक की मौत हो गयी.

By DEEPAK MISHRA | September 8, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाई में युवती के विवाद को लेकर दो पक्ष में चाकूबाजी हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान घायल दीपक की मौत हो गयी. घटना में एक पक्ष के सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार और दूसरे पक्ष से शंकर चौहान का पुत्र राजू चौहान और बिट्टू चौहान शामिल थे. जहां इलाज के दौरान घायल दीपक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बिट्टू ने बताया कि युवती के विवाद को लेकर यह चाकूबाजी हुई. जिसमें राजू चौहान ने दीपक को चाकू मारा और दीपक ने मुझे और मेरे भाई राजू चौहान को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. वहीं चिकित्सकों द्वारा स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि इस घटना की जानकारी मुझे नहीं है. जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है