चाकूबाजी में तीन लोग हुए घायल

भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बंकाजुआ में मंगलवार की मध्य रात्रि में ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने बजाने को ले कर कुछ युवक आपस मे भिड़ गये. मामला तू-तू-मैं-मैं से बढ़ कर मारपीट में बदल गया. मारपीट के दौरान ही कुछ युवकों ने फरमाइशी गाना बजाने का विरोध करने वाले युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे बंकाजुआ के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

By DEEPAK MISHRA | May 7, 2025 10:27 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर. भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बंकाजुआ में मंगलवार की मध्य रात्रि में ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने बजाने को ले कर कुछ युवक आपस मे भिड़ गये. मामला तू-तू-मैं-मैं से बढ़ कर मारपीट में बदल गया. मारपीट के दौरान ही कुछ युवकों ने फरमाइशी गाना बजाने का विरोध करने वाले युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे बंकाजुआ के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने चाकूबाजी की घटना में घायल हुए तीनों युवकों को मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. राजीव रंजन ने घायल हुए तीनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया. घायल भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बंकाजुआ के सुभाष सिंह के पुत्र मिलन सिंह (40), जितेंद्र सिंह के पुत्र साहिल कुमार (18) व राजकिशोर सिंह के पुत्र अनूप सिंह (20) बताये जाते हैं. घायलों में मिलन सिंह व साहिल कुमार की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक समारोह में हो रहे ऑर्केस्ट्रा के प्रोग्राम में कुछ युवकों ने एक फरमाइशी गाना बजाने के लिए बोला. जिसका घायल तीनों युवकों ने विरोध किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है