सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

थाना क्षेत्र के सुपौली बाजार के समीप शनिवार की दोपहर बोलोरो व बाइक में टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बबलू कुमार (सुपौली,) जीतन कुमार ( बोधा छपरा) व नवीन कुमार (मछुआरी) शामिल है. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज गया.जहां घायल का इलाज चल रहा है.

By DEEPAK MISHRA | December 13, 2025 9:42 PM

प्रतिनिधि, पचरुखी. थाना क्षेत्र के सुपौली बाजार के समीप शनिवार की दोपहर बोलोरो व बाइक में टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बबलू कुमार (सुपौली,) जीतन कुमार ( बोधा छपरा) व नवीन कुमार (मछुआरी) शामिल है. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज गया.जहां घायल का इलाज चल रहा है.जबकि दो की स्थिति गंभीर होने पर पटना रेफर किया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पहुंचे. स्थानीय मुखिया परमानंद महतो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नयी बाइक से किसी रिश्तेदारी से आ रहे थे,तभी घटना घटी. दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर लकड़ी नबीगंज. थाना क्षेत्र के खवासपुर स्थित मालिकाना पुल के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और वे कहां के निवासी हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को उठाया और तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेज दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है