रेडीमेड कपड़े की दुकान से हजारों की चोरी

मुख्यालय के थाना रोड स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान के लकड़ी का पल्ला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार की देर रात की बताई जाती है.

By DEEPAK MISHRA | April 21, 2025 9:47 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर. मुख्यालय के थाना रोड स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान के लकड़ी का पल्ला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार की देर रात की बताई जाती है. कानदार रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे घर चला गया. सोमवार की सुबह बगल के दुकानदार ने रेडीमेड कपड़े के पल्ले को टुटा देख रेडीमेड दुकानदार को फोन कर सूचना दी. उसके बाद रेडीमेड दुकानदार अपनी दुकानदार पर पहुंचा .चोरी की घटना की खबर सुन बीजेपी जिलाध्यक्ष (पूर्वी) रंजीत प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच कर सूचना बसंतपुर थाना को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी ली. मामले में दुकानदार व बसंतपुर निवासी पवन कुमार ने लगभग 50 हजार रुपये के ब्रांडेड कपड़ों की चोरी होने की बात कहते हुए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प मामले में प्राथमिकी सीवान. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकरा गांव में 19 अप्रैल की रात्रि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है. एक पक्ष से विश्वकर्मा राम ने वहीं दूसरे पक्ष से मैनेजर राम ने प्राथमिकी कराई है.थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी कर ली गई है. प्राथमिकी के आधार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है