Siwan News : विस चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जदयू कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
जनता दल यूनाइटेड द्वारा महादेवा स्थित सांसद आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
सीवान. जनता दल यूनाइटेड द्वारा महादेवा स्थित सांसद आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान आगामी 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता आभार सह सम्मान समारोह की विस्तृत जानकारी दी गयी. पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जदयू के सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान और आभार के लिए यह समारोह आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान दिन-रात मेहनत कर संगठन को मजबूती दी है और इसी समर्पण को सम्मान देने के उद्देश्य से जिले के सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि पार्टी की विधान पार्षद रीना यादव भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और संगठन को और सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा. जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं और उनकी मेहनत के बल पर ही चुनावी जीत संभव होती है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समर्पण भाव से आगे भी संगठन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, मुख्य प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
