चोरों ने लाखों के गहने चुराये

जामो थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में शुक्रवार की रात में चोरों ने 40 हजार नकद व लाखों रुपये आभूषण की चोरी कर ली. चोर शुक्रवार की रात में विशुनपुरा के सुखल सिंह के घर का पिछला दरवाजा खोलकर आंगन में दाखिल हो गये.

By DEEPAK MISHRA | July 26, 2025 9:28 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. जामो थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में शुक्रवार की रात में चोरों ने 40 हजार नकद व लाखों रुपये आभूषण की चोरी कर ली. चोर शुक्रवार की रात में विशुनपुरा के सुखल सिंह के घर का पिछला दरवाजा खोलकर आंगन में दाखिल हो गये. उसके बाद चोर एक खुले कमरे में घुसकर संदूक खोल दिया व उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद सहित तमाम गहने चुरा लिया. परिजनों को चोरी के घटना की जानकारी शनिवार की सुबह में हुई, जब परिजनों ने आंगन में बिखरे कपड़े व गहनों को देखा. चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर पिछले दरवाजे से आराम से निकल गये. पीड़ित ने बताया कि उनकी भाभी अपने बच्चों के साथ उसी कमरे में सोती थी व गर्मी के कारण दरवाजा खोल रखा था. चोरों ने उस कमरे से 40 हजार रुपये नकद व लाखों के गहने चुरा लिया. गृहस्वामी सुखल सिंह ने जामो पुलिस को चोरी को लेकर आवेदन दिया है. जामो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है