मुख्य सड़क पर लगा रहता है जाम

अनुमंडल मुख्यालय में बस स्टैंड नहीं होने की वजह से सवारी वाहन मुख्य सड़क पर ही खड़ा किए जाते है.जिससे सड़क पर आए दिन जाम लगता है तथा राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है

By DEEPAK MISHRA | November 8, 2025 10:29 PM

प्रतिनिधि,महाराजगंज.अनुमंडल मुख्यालय में बस स्टैंड नहीं होने की वजह से सवारी वाहन मुख्य सड़क पर ही खड़ा किए जाते है.जिससे सड़क पर आए दिन जाम लगता है तथा राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महाराजगंज मांझी बरौली स्टेट हाईवे 96 पर स्थित है.यह अनुमंडल सारण और गोपालगंज से भी सटा हुआ है. इस सड़क से न केवल अंतर जिला बसों का संचालन होता है बल्कि अंतरराज्यीय यूपी तथा नेपाल तक का भी आवागमन लगा रहता है. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय होने के साथ ही क्षेत्रीय लोगों का बाजार भी यहीं से होता है. जिससे काफी अधिक संख्या में प्रतिदिन लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है. बस स्टैंड नहीं होने की वजह से बसें और अन्य छोटे छोटे सवारी वाहन मुख्य सड़क पर ही खड़ा होते है. राजेंद्र चौक पर सड़क किनारे वाहनों के खड़ा होने से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है.जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी तो होती ही है. खास कर स्कूल खुलने और छूटी होने के समय ज्यादा परेशानी होती है.वाहन संचालन अपने-अपने वाहन से सवारियों को सड़क किनारे चढ़ाते और उतारते हैं और वहीं से अपने गंतव्य को प्रस्थान करते हैं. यहां से सीवान, छपरा,पटना,एकमा, चंचौरा बाजार, भागवानपुर, जनता बाजार, सहाजीतपुर, मशरख, अफराद, तरवारा तथा दारौदा सहित अन्य जगहों के लिए बस, आटो और जीप का परिचालन होता है. इन जगहों पर आने जाने के लिए शहर के राजेन्द्र चौक,शहीद स्मारक चौक व नागा बाबा मठ के समीप से चार जगहों के लिए वाहन खुलते और सवारियों के इंतजार में रुके रहते हैं.वहीं स्टैंड संवेदक के कर्मियों के द्वारा सड़क पर ही स्टैंड शुल्क वसूले जाते हैं वहीं आसपास के दुकानदारों द्वारा माल की लोडिंग अनलोडिंग भी सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर किया जाता है. जिससे पूरे दिन जाम की स्थति बनी रहती है. महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार की मानें तो इस स्थित से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. अब यहां पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. महाराजगंज शहर का राजेन्द्र चौक शहर के प्रमुख चौराहों में एक है. जिला मुख्यालय जाना हो या दारौंदा रेलवे स्टेशन जाना हो या फिर छपरा एवं पटना आदि जगहों पर जाना हो इस चौक से हो कर गुजरना ही पड़ेगा. यहां सड़कों पर जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. जाम की समस्या से पदाधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन इस दिशा में लोगों को ठोस पहल का इंतजार अभी भी है. कुछ समय पहले एक प्रस्ताव आया था कि एक बाइपास सड़क बना दी जाए और बाइपास पर ही बस स्टैंड बना दिया जाए.जिससे बाजार में भारी वाहनों का आवागमन कम हो जाए. लेकिन यह योजना भी अभी तक हवा हवाई ही प्रतीत होती है. जब कि तत्कालीन एसडीएम रामबाबू कुमार और अन्य अधिकारियों के द्वारा बाईपास सड़क के लिए सर्वे भी किया गया था. इस दिशा में न तो नगर पंचायत प्रशासन और ना ही अनुमंडल प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं करती दिख रही है. बोले अधिकारी इसे व्यवस्थित करने की लगातार कोशिश की जा रही है और जहां-तहां वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई भी गई है. लेकिन समस्या बदस्तूर बनी हुई है. इससे निजात दिलाने कि प्रक्रिया जल्द ही किया जायेगा. अनीता सिन्हा, एसडीओ, महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है