siwan news : दुश्मन देशों से संदिग्ध संपर्क में हसनपुरा के युवक को एनआइए ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

siwan news : एनआइए ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुश्मन देशों से संदिग्ध संपर्क मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है

By SHAILESH KUMAR | August 28, 2025 8:34 PM

सीवान. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुश्मन देशों से संदिग्ध संपर्क मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सीवान के एमएच नगर थाने के बसंत नगर निवासी आरिफ हुसैन है. जानकारी के अनुसार, आरिफ हुसैन हाल ही में अपने गांव बसंत नगर आया था और कुछ दिन रुकने के बाद वह पुनः दिल्ली लौट गया था. इस बीच उसकी हर गतिविधियों पर एनआइए की नजर बनी हुई थी. जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि आरिफ कुछ विदेशी खुफिया एजेंसियों, विशेषकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के संपर्क में है. आरिफ को दबोचने के बाद स्थानीय प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गयी. एमएच नगर थाने के थानाध्यक्ष मिहिर कुमार को निर्देश दिया गया कि वे आरिफ के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है