युवक को लगा था चाकू, इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के सहुली टोला बैदरा के निवासी सुरेंद्र यादव ने थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 22 मई को मेरा पुत्र कृष्णा यादव (16 ) गांव में शर्मा यादव के घर आये बरात में खाना खाने गया था. बारात में दो पक्षों में वाद विवाद एवं धक्का मुक्की हुई. ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया.

By DEEPAK MISHRA | October 30, 2025 9:36 PM

हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के सहुली टोला बैदरा के निवासी सुरेंद्र यादव ने थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 22 मई को मेरा पुत्र कृष्णा यादव (16 ) गांव में शर्मा यादव के घर आये बरात में खाना खाने गया था. बारात में दो पक्षों में वाद विवाद एवं धक्का मुक्की हुई. ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया. बरात में खाना खाने के बाद कृष्णा रात में ही अपने घर लौट रहा था, उसी क्रम में रास्ते में घेर कर बराती प्रिंस यादव ग्राम धनपुरा थाना गौतमबुद्ध नगर तरवारा एवं उसके संग चार पांच अन्य बाराती मारने पीटने लगे. तभी प्रिंस हत्या करने की नीयत से कृष्णा के पीठ में चाकू घोंप दिया. चाकू का अगला भाग पीठ में ही टूट गया. बारात से खाना खाकर लौट रहे ग्रामीणों को देखकर बाराती हमलावर वहां से फरार हो गए. घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देखते हुए डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के क्रम में नाजूक स्थिति देखते हुए डाक्टर ने अन्य अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. प्राइवेट में इलाज चल रहा था उसी दौरान 26 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है