पुलिस के डर से छत कूदा युवक
बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में रविवार की रात में गोरेयाकोठी पुलिस की छापेमारी के दौरान छत से कूदने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के अनवारुल हक के पुत्र शाहजादुल हक (30) की पड़ोसी से मारपीट हो गयी
सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में रविवार की रात में गोरेयाकोठी पुलिस की छापेमारी के दौरान छत से कूदने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के अनवारुल हक के पुत्र शाहजादुल हक (30) की पड़ोसी से मारपीट हो गयी . दोनों तरफ से गोरेयाकोठी थाना में आवेदन दिया गया. शाहजादुल हक रविवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां के अपने बहनोई नसीमुल हक के यहां चला आया. उसके बाद रविवार की रात में गोरेयाकोठी पुलिस छापेमारी करने सुरहियां आ धमकी. पुलिस ने नसीमुल हक के घर की घेराबंदी कर दी. चारों तरह से अपने आपको घिरता देख शाहजादुल हक ने छत से छलांग लगा दी.जिससे वह सिर के बल जमीन पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया. पुलिस उसे उठाकर पीएचसी गोरेयाकोठी ले गयी.वहां डॉक्टरों ने हालत बिगड़ते देख शाहजादुल हक को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. लेकिन सीवान के डॉक्टरों ने भी गंभीर रुप से घायल शाहजादुल हक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.जहां डॉक्टरों ने सोमवार की शाम को उसके सिर का ऑपरेशन किया. अभी भी शाहजादुल हक जिंदगी व मौत से जूझ रहा हैं. वहीं घायल के बहनोई नसीमुल हक ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस बिना महिला पुलिस के उसके घर में घुस गयी.पुलिस की दहशत से उनका साला शाहजादुल छत से छलांग लगाने को मजबूर हो गया. हालांकि पुलिस मारपीट की घटना से इनकार कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
