siwan news : गंडकी नदी में नहा रहे युवक की डूबने से मौत

siwan news : गुठनी थाना क्षेत्र के सोनहुला घाट के समीप हुआ हादसा

By SHAILESH KUMAR | April 24, 2025 10:22 PM

गुठनी. थाना क्षेत्र के सोनहुला घाट के समीप गंडकी नदी में गुरुवार की दोपहर शौच करने गये युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी.

युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव निवासी पंचानंद साहनी का पुत्र गुलशन साहनी (36 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि गुलशन दोपहर को घर से नदी के तरफ शौच के लिए गया और सोनहुला घाट के समीप छोटी गंडकी नदी में नहाने लगा. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूबने लगा. लोगों ने उसे डूबता देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. नदी किनारे अन्य युवकों ने शोर मचाते हुए पानी में उसे बचाने के लिए कूदे और उसको पानी से निकाल कर आनन फानन में अस्पताल लाये. परंतु, अस्पताल ले जाने के क्रम में ही गुलशन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि करते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गुलशन चार भाइयों में चौथे नंबर पर था. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के लिखित शिकायत पर पुलिस एफआइआर दर्ज करेगी.

परिजनों के रुदन से माहौल हुआ गमगीन

थाना क्षेत्र के गंडकी नदी में गुरुवार की दोपहर शौच करने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. उसके शव को ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. उसके परिवार में उसकी पत्नी गीता देवी, माता सुगंधि देवी के अलावा बेटी दिव्यांशी (3 वर्ष) शामिल हैं. उसकी पत्नी उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी, जिसे संभालने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग लगे हुए थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था.

क्या कहते हैं सीओ

सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत पर जांच की जायेगी. उनके द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने पर मुआवजे की राशि देने पर विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है