दो डॉक्टरों से अधीक्षक ने पूछा स्पष्टीकरण
सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार रंजन एवं डॉ पंकज कुमार सिंह को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है.
प्रतिनिधि,सीवान. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार रंजन एवं डॉ पंकज कुमार सिंह को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है. 16 अगस्त को निरीक्षण के दौरान डॉ. रंजन पूर्वाह्न 10:30 बजे और अपराह्न 12:30 बजे एवं डॉ पंकज कुमार सिंह अपराह्न 12:40 बिना सूचना के कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये गये.डॉ राजीव कुमार रंजन के नहीं रहने से ओपीडी में मरीजों ने हंगामा किया. उन्होंने कहा है कि साथ ही, 15 अगस्त को बीएलटीएल सर्जरी के लिए प्रभारी ओटी द्वारा सूचित किए जाने पर भी डॉ. रंजन ने आने से इंकार कर दिया और स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी भाग नहीं लिया. अधीक्षक ने इसे लापरवाही और सरकारी कार्य में अरुचि का द्योतक बताया.पूर्व में भी डॉ. रंजन द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया.उन्हें 24 घंटे के भीतर ओपीडी के नोडल पदाधिकारी के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण जमा करने का निर्देश दिया गया है, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह 16 अगस्त को निरीक्षण के दौरान अपराह्न 12:40 बजे बिना सूचना के कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए गए. स्टाफ नर्स ने बताया कि वे पूर्वाह्न 11:30 बजे 10 मिनट में लौटने की बात कहकर गए हैं.इसके अलावा, अपराह्न 1:00 बजे एक गंभीर मरीज को देखने के लिए बुलाए जाने पर वे 30 मिनट विलंब से पहुंचे. अधीक्षक ने एसएनसीयू ड्यूटी छोड़कर जाना संवेदनशील और गंभीर लापरवाही बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
