सिपाही भर्तीं के दूसरे चरण की परीक्षा आज
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को होगी. शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली जाएगी.
सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को होगी. शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली जाएगी. इसको लेकर जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां रविवार को कुल 10045 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. केंद्रीय चयन पर्षद के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से रिपोर्टिंग करनी होगी. वहीं सुबह 10.30 बजे के बाद किसी भी हाल में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रवेश पत्र के बिना भी प्रवेश वर्जित किया गया है. मोबाइल, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रनिक डिवाइस, परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित किया गया है. एक नजर में परीक्षा केंद्र व अभ्यर्थियों की संख्या : जीएसवीएम हाईस्कूल पचरुखी में 466 अभ्यर्थी, एमएस हाईस्कूल सह इंटर कालेज हुसैनगंज में 745, इमानुएल मिशन हाईस्कूल में 477, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधवनगर में 335, संघमित्रा पब्लिक स्कूल में 670, आरएस पब्लिक स्कूल सुरापुर में 559, डीवीएम पब्लिक स्कूल में 648, आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय में 201, दाउद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में 373, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में 358, ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में 280, जीडीके हाईस्कूल रसीदचक मठिया में 335, डीएवी मध्य विद्यालय में 373, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय में 466, दिल्ली पब्लिक स्कूल आकोपुर में 581, इस्लामिया हाईस्कूल सह इंटर कालेज पुरानी किला में 335, आर्य कन्या उच्च विद्यालय में 280, वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में 871, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में 927 तथा जेडए इस्लामिया पीजी कालेज में 795 अभ्यर्थी बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
