siwan news : गोपालगंज मोड़ से हरदिया मोड़ के बीच तीन बजे से नहीं चलेंगी गाड़ियां

siwan news : शुक्रवार 29 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद लोकसभा राहुल गांधी के जिला परिभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है

By SHAILESH KUMAR | August 28, 2025 8:10 PM

सीवान. शुक्रवार 29 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद लोकसभा राहुल गांधी के जिला परिभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. साथ ही इस अवसर पर आम लोगों को यातायात से संबंधित असुविधा न हो इसलिए यातायात संचालन का ख्याल जिला प्रशासन ने रखा है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजे से गोपालगंज मोड़ से हरदिया मोड़ के बीच गाड़ियों का परिचालन वर्जित रहेगा. सारण बाइपास से सीवान टाउन में प्रवेश करने वाली सवारी गाड़ियां हरदिया चौक से सराय थाना, सिसवन ढाला, स्टेशन मोड़, आंदर ढाला कंधवारा होते हुए दारोगा राय कॉलेज मोड़, मैरवा रोड में जा सकती हैं. मैरवा रोड से कोई गाड़ी कंधवारा, रेनुआ, आंदर ढाला, स्टेशन मोड़ होते हुए सिसवन ढाला, सराय थाना हरदिया होकर बाइपास में जा सकती है. नगर थाने की तरफ से कोई भी गाड़ी जेपी रोड में प्रवेश नहीं करेगी. हकाम से आने वाली गाड़ियां जेपी रोड में प्रवेश नहीं करेंगी. बताया कि आकस्मिक सेवा यथा एंबुलेंस एवं शवयात्रा इन बंधनों से मुक्त रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है