दो महीने से खाली है सीडीपीओ का पद
प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पिछले दो माह से कामकाज प्रभावित है यहां पदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) केशव सुमन का स्थानांतरण दो महीने पहले जमुई जिले में कर दिया गया है. स्थानांतरण के बाद से अब तक किसी नये अधिकारी को प्रभार नहीं सौंपा गया है. नतीजतन आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चों तक पहुंचने वाली अनेक योजनाओं का संचालन बाधित है.
प्रतिनिधि,गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पिछले दो माह से कामकाज प्रभावित है यहां पदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) केशव सुमन का स्थानांतरण दो महीने पहले जमुई जिले में कर दिया गया है. स्थानांतरण के बाद से अब तक किसी नये अधिकारी को प्रभार नहीं सौंपा गया है. नतीजतन आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चों तक पहुंचने वाली अनेक योजनाओं का संचालन बाधित है. प्रखंड में 156 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं, जहां बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार, टीकाकरण, प्री-स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य जांच सहित कई लाभकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. लेकिन सीडीपीओ का पद खाली होने के कारण इन योजनाओं की निगरानी, समीक्षा और दिशा-निर्देश की प्रक्रिया प्रभावित हो गई है. आंगनवाड़ी सेविकाओं को समय पर जरूरी निर्देश नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं विभिन्न मदों की सामग्री उपलब्धता और वितरण की प्रक्रिया भी धीमी पड़ी है. स्थानीय लोगों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रखंड स्तरीय नेतृत्व के अभाव में योजनाओं पर गंभीर असर पड़ रहा है. कई केंद्रों पर पोषाहार वितरण में देरी की शिकायतें मिली हैं, जबकि प्री-स्कूल गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का काम रुका हुआ है, जिससे योजनाओं की गुणवत्ता पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है. ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि नौनिहालों से जुड़ी योजनाओं में बाधा किसी भी स्थिति में उचित नहीं है. यदि जल्द ही नये सीडीपीओ की नियुक्ति या प्रभार नहीं दिया गया, तो योजनाओं का प्रभाव जमीन पर और अधिक कमजोर पड़ सकता है. कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक शून्यता के चलते कामकाज ठप है और इसका सीधा नुकसान लाभार्थियों को हो रहा है.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) तरनी कुमारी ने बताया कि गुठनी प्रखंड में सीडीपीओ का पद खाली होने की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही नए सीडीपीओ की नियुक्ति या प्रभार दिए जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी, ताकि आंगनवाड़ी से जुड़ी सभी योजनाओं का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो सके
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
