siwan news : गोलीकांड में पुलिस को नहीं मिली सफलता, दहशत में पीड़ित परिजन
siwan news : जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी राहुल कुमार साह के घर पर गोली चलाने वाले बदमाश को पुलिस 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार करने में असफल है
तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी राहुल कुमार साह के घर पर गोली चलाने वाले बदमाश को पुलिस 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार करने में असफल है. इसको लेकर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों में भय व्याप्त है. गांव में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा जोरों पर हो रही है. बता दें कि गोलीकांड को लेकर राहुल कुमार साह की मां गीता देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही अभय कुमार, भक्कू सिंह, रंजन कुमार उर्फ खूनी, कमलेश सिंह, अशोक तिवारी, अमरजीत महतो, हिमांशु कुमार, अंशु सिंह, राजीव सिंह, मुन्ना सिंह, रवि राज, मुस्कान कुमार, जय प्रकाश सिंह और निशांत सिंह को आरोपित करते हुए घर पर गोली चलाकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी है. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी नामजद आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
